बिग बॉस में अर्चना गौतम-सौंदर्या शर्मा का वीडियो वायरल, निशाने पर थे साजिद खान!
Nov 25, 2022, 07:35 AM IST
वायरल हो रहा वीडियो बिग बॉस का है, जहां घर में अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा को साजिद खान के विवाद पर मजाक करते और बाद में एक स्केच कॉमेडी करते देखा गया. दोनों कॉमेडी एक्ट करते हुए यौन उत्पीड़न मामले में साजिद खान मजाक उड़ाती नजर आईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.