Rakhi Sawant On Vicky Jain Mother: अंकिता की सास पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- कैकेई ना बनो
Rakhi Sawant On Vicky Jain Mother: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट विक्की जैन की मां को राखी सावंत ने नसीहत दी है. फैमिली वीक में अंकित और विक्की की मांओं ने एंट्री ली जिसमें विक्की की मां अंकिता पर काफी नाराज दिखीं. राखी सावंत ने एक वीडियो जारी कर अंकिता की सासू मां को सलाह दी है और जमकर भड़ास निकाली है.