Sana Makbul ने Big Boss OTT 3 की Winner बनने के बाद खोले दिले के राज
Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.Finale में Top-5 Finalist Ranvir Shorey, Naezy, Sai Ketan Raw,Kritika Malik और Sana Makbul थे. लेकिन सना ने सभी को पीछे छोड़ दिया. वहीं शो जीतने के बाद सना ने अपने बिग बॉस के सफर के बारे में भी बताया है.