Aly Goni And Jasmin Bhasin: अली गोनी ने बताया कब करेंगे जैस्मिन से शादी? पैप्स के सवाल पर मिला ये जवाब
Aly Goni And Jasmin Bhasin: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने रिलेशनशिप को एंजॉय कर रहे हैं. अक्सर दोनों एक दूजे के साथ नजर आते हैं. हाल ही में कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों से पैप्स ने शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए बताया आइये सुनते हैं शादी के सवाल पर क्या बोले अली गोनी?