लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची शहनाज गिल, भाई के हाथ में सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू देख इमोशनल हुए फैंस
Sep 07, 2022, 14:45 PM IST
हाल हीं में शहनाज गिल अपने भाई के शहबाज साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची थी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सिद्धार्थ के टैटू को शहबाज ने अपने हाथ पर बना हुआ है जिसे देख फैंस इमोशनल भी हो रहे हैं.