Bihar band Live Update: Manish Kashyap की रिहाई को लेकर सड़कों पर उतरे RJJP समर्थक, देखें Video
Mar 23, 2023, 09:55 AM IST
Bihar band Live Update: पटना जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashya) की रिहाई की मांग तेज हो गई है. मनीष की गिरफ्तारी के विरोध में आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है. RJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार (Ashutosh Kumar) ने इसकी घोषणा की है.दरअसल, बिहार बंद से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया गया और ट्विट कर कहा गया कि आज 23 मार्च को मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद किया जाएगा. जिसके बाद एक के बाद एक कई लोगों का समर्थन मिलता गया. #23_मार्चबिहारबंद नाम के हैशटैग से सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड लगातार चल रहा है.