Begusarai Fire: Bihar के बेगूसराय में 1 झोपड़ी की आग ने जलाए करीब 200 घर, देखें झकझोरने वाला Video
May 15, 2023, 13:20 PM IST
Bihar के Begusarai में रविवार की रात करीब 11 बजे एक झोपड़ी में लगी आग ने देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया और कीरब 200 घर जलकर खाक हो गए. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपने घरों से सामान निकालने का मौका तक नहीं दिया.