Bihar Board 10th Toppers 2023: Fail हुए हैं तो ऐसे हो सकेंगे Pass, साथ ही देखें 10th Toppers List
Apr 01, 2023, 17:15 PM IST
Bihar Board 10th Toppers 2023: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की ओर से Bihar Board Matrick Exams Result 31 March को जारी कर दिया गया. इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट (Bihar Board 10th Toppers 2023) भी सामने आ गई। हालांकि यहां एक बात जरूर साफ कर दें कि बिहार बोर्ड 10वीं में Fail होने वाले स्टूडेंट्स को निराश होने की जरूरत नहीं है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ओर से छात्रों को compartment और scrutiny का विकल्प दिया जाता है, जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है वो BSEB Matric Scrutiny के लिए अप्लाई कर सकते हैं.