Nitish Kumar Apologises: कल Bihar Assembly में बांटा ज्ञान आज मांगी माफी, कहा- मैं अपनी निंदा करता हूं
Nitish Kumar apologises: बिहार विधानसभा मे मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण पर दिए विवादित बया को लेकर अब नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कोई आहत हुआ तो मैं माफी मांगता हूं हमने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया है.