One Nation One Election राष्ट्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन की शुरूआत है- Vijay Sinha
Dec 17, 2024, 19:31 PM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर कहा, "यह राष्ट्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन की शुरूआत है... 1952 से 66 तक देश में वन नेशन वन इलेक्शन था। लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, विकास की गति बढ़ रही थी, भ्रष्टाचार पर रोक लग रही थी हालांकि परिवारवाद की जमींदारी की मानसिकता वाले लोगों ने बार-बार इमंरजेंसी लगाकर, चुनी हुई सरकार को बर्खास्त कर, लोकतंत्र को कमजोर कर इसे खत्म कर दिया... सरकार बनाने की दिशा में इससे सभी विकारों से मुक्ति मिलेगी। वन नेशन-वन इलेक्शन राष्ट्र हित में है और हम पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं कि वे एक-एक कदम देश के हित में उठा रहे हैं..."