Bihar Jehanabad Stampede: Siddheshwar Nath Temple में भगदड़ क्यों मची? Eyewitness ने बताया
Bihar Jehanabad Stampede: बिहार के Jehanabad में Sawan के चौथे Somwar को बड़ा हादसा हो गया. Makhdumpur के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर (Baba Sideshwar Nath Temple) में भगदड़ मचने से 7 लोगों की Death हो गई और कई लोग Injured भी हुए. सावन के चौथे सोमवार (Sawan 4rth Somawar)पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, इसी दौरान ये घटना (Stampede Baba Sideshwar Nath) घटी. ये हादसा कैसे हुआ Eyewitnesses से जानिए.