Bihar Utsav 2023: दिल्ली हाट के बिहार मेले में मधुबनी पेंटिंग की मची धूम
Mar 27, 2023, 15:45 PM IST
Bihar Utsav 2023: राजधानी के दिल्ली हाट में इन दिनों बिहार उत्सव चल रहा है जो 31 मार्च 2023 तक चलेगा. उत्सव बिहार का है तो ज़ाहिर है इसमें वहां की संस्कृति, कला और परंपरा के साथ साथ स्वाद का भी रंग जमा है. वीडियो में बिहार के कलाकारों से जानिए मधुबनी पेंटिंग की कहानी .