रात भर बारिश के बाद पानी में डूब गया अस्पताल, देखें मरीज कहां ले जाए गए
Jul 02, 2022, 18:00 PM IST
बिहार के मोहनिया नगर पंचायत की बात कर रहे हैं. इस इलाके में बारिश का पानी हर जगह भर गया है. वहीं अस्पताल कीतो पूछिए ही नहीं, अस्पताल का कोई ऐसा कमरा नहीं बचा, जहां गंदा पानी न भरा हो.