Accident News: Bihar के Sitamarhi में Truck ने Tempo को रौंदा, 3 की लोगों Death, 6 Injured |Shocking
Accident: Bihar में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.Sitamarhi में एक तेज रफ्तार Truck ने 11 सवारियों से भरे Tempo को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई जबकि 6 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं.