Bihar Violence: धमाके से दहला सासाराम, देर रात विस्फोट में 6 घायल
Apr 02, 2023, 10:10 AM IST
Bihar Violence: बिहार में हिंसक झड़प का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद हिंसक झड़प हुई थी. ताजा मामला साराराम से सामे आया है जहां एक बम ब्लास्ट हुआ है जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची है.