Bihar Violence: बिहार में नहीं थम रही हिंसा, Sasaram में Blast, Biharsharif में Firing, जानें Full Update

Apr 02, 2023, 16:55 PM IST

Ramnavmi के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी तक दहक रहा है. बिहार के सासाराम (Sasaram Violence) और नालंदा (Nalanda Violence) में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है.सासाराम में शनिवार रात एक बम ब्लास्ट (Sasaram Bomb Blast) हुआ, जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, नालंदा में Bihar Sharif के पहाड़पुरा इलाके में भी शनिवार को दो गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान करीब 12 राउंड Firing तक हुई जिसमें एक शख्स की मौत की भी खबर है. हिंसा वाले इलाकों में धारा-144 भी लागू है. देखिए Full Update.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link