Bihar Violence: Nalanda में शांति के लिए Bihar Police को मिला घोड़ों का साथ, Sasaram में फिर Blast
Apr 03, 2023, 22:35 PM IST
Bihar Violence: बिहार के Nalanda के Bihar Sharif में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा (Ram Navmi Violence) और उपद्रव के बाद स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस की गश्ती बढ़ गई है। वहीं माहौल को शांत रखने के लिए बिहार पुलिस घोड़ो का सहारा भी ले रही है.उधर सासाराम में सोमवार को फिर से बम बलास्ट की खबर सामने आई है. देखिए कैसा है अभी बिहार का हाल.