करोड़ों की कार छोड़कर अरबपति बिज़नेस मैन ने जानें क्यों की मुंबई लोकल ट्रेन की सवारी
अरबपति और बिजनेसमैन निरंजन हीरानंदानी अफनी लक्जरी कार को छोड़कर मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अरबपति और बिजनेसमैन हीरानंदानी समूह के 73 वर्षीय सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ने खुद के ऑफिशियल अकाउंट (n_hiranandani) से अपनी यात्रा की झलकियां साझा कीं हैं. इसी के साथ उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'मुंबई से उल्हासनगर तक की यात्रा बहुत आनंददायक रही है. समय की बचत करने और शहरी ट्रैफिक से बचने के लिए लोकल ट्रेन में सफर किया. वहीं अब उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.