Tailor Bird Video Viral: चोंच से सिलसिलकर चिड़िया ने बनाया खूबसूरत घोंसला, `टेलरबर्ड` का वीडियो वायरल
Tailor Bird Video Viral: सोशल मीडिया में चिड़िया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पत्ते से घर बनाते नजर आ रही है. चिड़िया का नाम 'टेलरबर्ड' है. वायरल वीडियो में चिड़िया अपने चोंच से पत्तों को सिलसिलकर घोंसला बनाते नजर आ रही है.