पंछी ने की बिल्ली के साथ छेड़खानी, देखिए ये अनोखा वीडियो
Wed, 08 Jun 2022-2:25 pm,
एक बिल्ली रोज की तरह रिहायशी इलाके में टहल रही होती है कि तभी एक पंछी बिल्ली के पीछे-पीछे निकल पड़ता है. अपने संवेदनशील कानों से पंछी की आहट सुनकर बिल्ली जैसे ही पीछे मुड़ती है वैसे ही पंछी दूसरी तरफ मुड़ जाता है. वीडियो में ये प्रकरण तीन-चार बार रिकॉर्ड होता है.