इन पक्षियों से सीखिए हौसला किसे कहते हैं, भयंकर तूफान भी हिला न सका
Jul 06, 2022, 10:20 AM IST
जीवन में कितने भी आंधी-तूफान आयें, जो सच में अपने होते हैं, वो और मज़बूती से साथ खड़े होते हैं. इन्ही शब्दों को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है की तार पर सड़क किनारे बिकती दो चिड़िया एक दुसरे को तेज़ बारिश में गिरने से बचाने के लिए अपने पंख जोड़ कर भरपूर प्रयास कर रही है.