रिहायशी इलाके में पंछी ये क्या कर रहे! यूजर्स के रिएक्शन देखने लायक!
Jul 16, 2022, 18:15 PM IST
रिहायशी इलाके में शाम के वक्त सभी लोग अपने घर के बाहर इकठ्ठा हो गए थे. इसका कारण वहां पर हवा में नाच रहे पक्षियों का झुंड था. बच्चे और बड़े सभी एक तरह से इस दृश्य को देख पक्षियों के इस डांस से आकर्षित हो उठे थे. सोशल मीडिया पर पक्षियों का ये 'मरमरेशन' खूब वायरल हो रहा है.