रिहायशी इलाके में पंछी ये क्या कर रहे! यूजर्स के रिएक्शन देखने लायक!
Sat, 16 Jul 2022-6:15 pm,
रिहायशी इलाके में शाम के वक्त सभी लोग अपने घर के बाहर इकठ्ठा हो गए थे. इसका कारण वहां पर हवा में नाच रहे पक्षियों का झुंड था. बच्चे और बड़े सभी एक तरह से इस दृश्य को देख पक्षियों के इस डांस से आकर्षित हो उठे थे. सोशल मीडिया पर पक्षियों का ये 'मरमरेशन' खूब वायरल हो रहा है.