सड़क पर चावल के आटे से बनाई रंगोली, पक्षियों का झुंड पहुंच कर चुगते दिखा
Nov 06, 2022, 23:35 PM IST
वीडियो में सड़क पर रंगोली को बना हुआ देखा जा रहा है. जिसे पक्षियों का झुंड घेरकर उसे चुगते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. दरअसल देश के कई स्थानों पर लोगों को रोजाना रंगोली बनाते देखा जाता है. जिसे आमतौर पर पक्षी नहीं खाते हैं.