यहां परिंदे सिखा रहे साथी का मतलब, वीडियो बहुत कुछ समझा देगा!
Jul 10, 2022, 16:30 PM IST
वीडियो बिगड़े मौसम की तस्दीक कर रहा है, जहां एक तार पर बैठे दो परिंदे एक दूसरे को संभालने की कोशिश करते दिखे. तेज़ बारिश और आंधी के बीच दोनों ही मुश्किल से खुद को टिका पा रहे थे, फिर भी दोनों में से कोई भी एक दूसरे को छोड़कर वहां से उड़ने को तैयार नहीं था.