Biryani के लिए हुई `मारामारी` चुनाव प्रचार में बिरयानी लूट
May 04, 2023, 23:50 PM IST
Uttar Pradesh: यूपी के मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान बिरयानी लूटने की होड़ मच गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल वोटरों को लुभाने के लिए बनवाई गई थी बिरयानी. बिरयानी कम पड़ने पर लोगों ने बिरयानी लूटना शुरु कर दिया. वार्ड 80 की सपा प्रत्याशी हनीफा अंसारी की सभा का बताया जा रहा है वीडियो. थाना नौचंदी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.