Lalu Yadav की बेल पर BJP-RJD के बीच लड्डुओं का खेल, धक्कामुक्की और कुर्ता फाड़ने तक पहुंचा मामला
Mar 15, 2023, 17:46 PM IST
Lalu Yadav Bail: एक तरफ Lalu Yadav के परिवार को 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाले (Land For Job Scam Case) मामले में जमानत मिली तो उसके बाद Bihar Budget Session के दौरान Bihar Assembly के गेट पर लड्डू खाने-खिलाने को लेकर बवाल हो गया। RJD-BJP के बीच में लड्डु खाने खिलाने की बात लड्डुओं को फेंकने पर आ गई, बात धक्का मुक्की से कुर्ताफाड़ तक पहुंच गई. देखिए क्या है पूरा मामला.