Karnataka Video: बाल-बाल बचे B.S Yedurappa, देखें आखिर क्यों लैंड नहीं हो सका Helicopter
Mar 06, 2023, 16:40 PM IST
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा का हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान मुश्किल में पड़ गया. दरअसल सोमवार को कलबुर्गी के जेवरगी में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय बनाए गए हेलीपैड पर प्लास्टिक की बोरियां बिखरी पड़ी थी जैसे ही हेलीकॉप्टर लेंड होने के लिए वहां पहुंचा बोरियां उड़ने लगी...