Giriraj Singh का Tejashwi Yadav पर तंज ` पिता पर जनता को भरोसा नहीं, बेटा करेगा जन विश्वास यात्रा`
BJP Leader Giriraj Singh ने Bihar के Ex Deputy CM की ‘Jan Vishwas Yatra’ पर तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि '…जो जन विश्वास यात्रा निकाले हैं, वो परिवार विश्वास यात्रा निकालते तो ज्यादा बेहतर होता'. गिरिराज सिंह ने और क्या कुछ कहा है वीडियो में देखिए.