Rahul Gandhi के लिए Pakistan से आए Mangos! Giriraj Singh ने बताया `नापाक रिश्ता` | Congress, SP
Congress Leader Rahul Gandhi समेत 7 MPs को Delhi में मौजूद पाकिस्तान के उच्चायोग से पेटियों में भरकर आम मिलने की खबर फैल रही है. BJP ने भी ऐसा ही दावा करते हुए Rahul Gandhi को निशाने पर लिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने कहा है कि राहुल को Pakistan से आम मिले हैं. पड़ोसी मुल्क के साथ उनके नापाक रिश्ते हैं.