Bangladesh मामले पर क्या कह रही हैं BJP सांसद Hema Malini?
Dec 05, 2024, 18:16 PM IST
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "हमने कल बांग्लादेश का मुद्दा उठाया था। मैंने अपनी सरकार से बांग्लादेश में कृष्ण भक्तों और सभी सनातनी भाइयों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है... यह विदेश नीति का मामला नहीं है, यह कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है..."