देखें BJP MP ने संसद में क्यों कहा `Rahul Gandhi का मुंह नहीं खुलेगा`
Parliament के अंदर का एक Video खूब Viral हो रहा है. इस Video में देखा जा सकता है कि संसद में कैसे Bangladesh के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ. BJP MP Vishnu PADA Ray ने बांग्लादेश के मुद्दे पर Opposition Leaders की चुप्पी पर सवाल खड़े किए. रे ने यहां Rahul Gandhi पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि ये लोग केवल Vote की राजनीति करते हैं.