ओडिशा की एक सीट पर उपचुनाव में BJP ने उतारे 5 केंद्रीय मंत्री, पीयूष गोयल का नाम शामिल

Fri, 20 May 2022-7:18 pm,

बीते 8 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी देश के राजनीतिक पटल पर छाई हुई है. एक के बाद एक कई चुनाव जीतकर बीजेपी ने दूसरी राजनीतिक पार्टियों को कई कदम पीछे धकेल दिया है. लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे राज्य हैं जो अब भी बीजेपी की पहुंच से बाहर हैं. इन्हीं में से एक राज्य ओडिशा भी है. ओडिशा में नवीन पटनायक की अगुवाई में बीजू जनता दल की सरकार है. बीजेपी इस राज्य में अपनी पैठ बनाने के लिए जी-जान से जुटी हुई है. हालांकि बीजेपी हर चुनाव बेहद गंभीरता के साथ लड़ती है. पार्टी के कई टॉप लीडर यह बात पहले मीडिया से बातचीत में कह भी चुके हैं. इसकी बानगी ओडिशा में एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में देखी जा सकती है. दरअसल राज्य की ब्रजराजनगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें से 5 केंद्रीय मंत्री हैं. इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. आइए जानते हैं कि इस सीट से बीजेपी की तरफ से कौन प्रत्याशी है और क्या है इस सीट का समीकरण

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link