Suvendu Adhikari ने बताया क्यों कही `सबका साथ, सबका विकास` नारा बंद होने की बात
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है...जो कि तेजी से वायरल हो रहा है....दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है 'सबका साथ, सबका विकास' नारा अब बंद होना चाहिए...मैं इसे अब और नहीं कहूंगा, बल्कि अब हम कहेंगे 'जो हमारे साथ हम उनके साथ'