Bihar के CM Nitish Kumar ने क्यों कहा ` इसमें सबका फायदा है`.
May 04, 2023, 20:25 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर विपक्षी एकता से जुड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा पूरे देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में है इसलिए हम सब लोगों को इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं, सब सावर्जनिक है, हमारा इसमें पर्सनल कुछ नहीं है.