Japan के Prime Minister Fumio Kishida पर हमल, भाषण से पहले फेंका Bomb
Apr 15, 2023, 13:00 PM IST
Japan में Prime Minister Fumio Kishida की सभा के दौरान Blast की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. Japanese PM Fumio Kishida पश्चिमी जापान के बंदरगाह का दौरा करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किशिदा सभा में पहुंचने के बाद लोगों को संबोधित करना शुरू किये ही थे कि इसी बीच ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद सभा में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग भागने लगे.