Mumbai के Dharavi में मस्जिद गिराने आई BMC तो हुआ बवाल, गाड़ियों में की तोड़फड़
अर्पना दुबे Sat, 21 Sep 2024-2:30 pm,
Mumbai के Dharavi में एक मस्जिद के अवैध निर्माण के हिस्से को तोड़ने को लेकर तनाव फैल गया. शनिवार को BMC के टीम अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची थी लेकिन भीड़ ने हंगामा कर दिया. कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी समेत कुछ अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. वहीं लोग रास्ते पर बैठकर आंदोलन करने लगे.