Bofors Scandal: बोफोर्स मामला फिर बढ़ाएगा Congress की टेंशन!
अर्पना दुबे Mon, 02 Dec 2024-2:55 pm,
1980 के दशक का विवादित बोफोर्स केस एक बार फिर से खुल सकता है. इससे पहले निजी जासूस माइकल हर्शमैन ने अमेरिकी टीवी चैनल पर कहा था कि वो इस बारे में जानकारी साझा करना चाहते हैं. इसी के बाद CBI की ओर से ये पहल की गई है.