Animal At Burj Khalifa: बुर्ज खलीफा में दिखा `एनिमल` का वीडियो, खुशी से झूमे रणबीर, बॉबी
Animal At Burj Khalifa: 17 नवंबर की रात दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में बॉलीवुड की फिल्म एनिमल की एक क्लिप दिखाई गई. अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक देख फैंस खुशी से झूम उठे. वहीं वीडियो में रणबीर कपूर बॉबी देओल और भूषण कुमार भी दिखाई दे रहे हैं. रणबीर कपूर ने इस खास लम्हे में कैमरे में कैद करते दिखाई दिए.