2 मिनट में फाटाफट ऐसे करें अपना Booster Dose का स्लॉट BOOK, यही है Omicron BF.7 की इकलौती काट
Dec 25, 2022, 15:40 PM IST
How to book covid 19 booster dose slot: कोरोना का खतरा एक बार फिर चीन समेत दुनिया के कई देशों में मंडराने लगा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई कोविड गाइडलाइंस भी जारी की है. ओमीक्रोन बीएफ.7 वेरिएंट से बचने के लिए वैक्सीन के साथ-साथ बूस्टर डोज लेना जरूरी है. आइए जानते है की आप कैसे मिनटो में अपना बूस्टर डोज बुक कर सकते हैं.