Boss ने कहा महिला कर्मचारी को `मोटी`,सुनाया गया ये फैसला
Thu, 19 Jan 2023-7:25 pm,
महिला ने पहले तो इस बात को इग्नोर किया लेकिन जब उसे गुस्सा आया तो उसने अपने दोस्तों से सलाह ली. इसके बाद वह सीधे कोर्ट चली गई. कोर्ट में इस मामले की पूरी सुनवाई हुई और उसके बॉस की तरफ से भी अपना पक्ष रखा गया. इसके बाद फैसला सुनाया गया. इसी बीच उसका बॉस देश के बाहर भाग गया.