Desi Jugaad Viral Video: न माचिस न लाइटर, लड़के ने इस जुगाड़ से जला दी गैस
Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया में एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिना माचिस और लाइटर के गैस जला देता है. अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे हुआ तो पूरा वीडियो जरूर देखिए. वायरल वीडियो में एक शख्स गैस के पास बैठा है उसके सामने स्टोव जिसका गैस खुला है तभी दूसरा शख्स उसके ऊपर एक कपड़ा रखकर जोर से खींचता है तभी स्टोव जल जाता है दरअसल ये स्टैटिक एनर्जी है.