Viral Video: सलमान के गाने पर युवक ने किया ऐसा डांस, यूजर्स देख रह गए दंग
Viral Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक सलमान खान की तेरे नाम फिल्म के गाने लगन लगी पर जोरदार डांस करता दिख रहा है. लड़के ने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और सलमान खाने के जैसा हाथों में ब्रेल्सेट पहना हुआ है. वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. Watch Video.