मासूमों के बीच हुई दिल छू लेने वाली बातचीत का वीडियो, बातें सुनकर आपकी आंखों से भी आंसू छलक आएंगे
Feb 24, 2023, 08:10 AM IST
वीडियो में कैंसर पीड़ित प्रेस्टन अपने भाई से कहता है, ‘तुमने मेरी जान बचाई है. तुम वाकई में एक रियल लाइफ सुपरहीरो हो.’ बता दें कि दोनों की ये बातचीत हॉस्पिटल में हो रही है. प्रेस्टन यह जानकर इतना हतप्रभ रह गया कि उसके छोटे भाई ने उसे जीवनदान देने के लिए अपना बोन मैरो दिया है.