फुटपाथ पर साइकिल चला रहे शख्स के साथ ये क्या हुआ?
Jul 07, 2022, 14:10 PM IST
एक लड़का आधी रात को अपने दोस्त के साथ शहर में साइकिलिंग करने निकला. दोनों दोस्तों को मस्ती सूझती है, जिसके चलते दोनों फुटपाथ पर तेज रफ्तार में साइकिल दौड़ाने लगते हैं. कुछ देर तक अंधाधुंध साइकिल चलाने के बाद लड़का अपने दोनों हाथ हैंडल पर से हटा लेता है और हैंड्स फ्री साइकिल चला रहा होता है. जैसे ही साइकिल का बैलेंस बिगड़ता है, लड़का हैंडल पकड़कर साइकिल को संभालने की कोशिश करता है मगर वो एक दुकान के ग्लास ब्रिक वॉल से भिड़ जाता है. इस हादसे में लड़के को सिर पर चोट लग जाती है और दुकान का ग्लास जहां पर लड़के का सिर टकराया था वो हिस्सा टूटकर बिखर जाता है.