हैरान कर रहा लड़की और लड़के का ये करतब, जानें क्या है बात?
Jun 30, 2022, 16:55 PM IST
कुछ दोस्त थीम पार्क में मस्ती करने निकले थे. एक लड़की फुटबॉल को हैडिंग करके रस्सी से लटके अपने दोस्त को बॉल पास करती है. लड़का रस्सी के सहारे कुछ दूर तक बॉल को ड्रिब्लिंग करते हुए पानी के ऊपर से गुजर रहा होता है. आधे रास्ते के बाद लड़के के पैरों से बॉल छूटकर पानी में गिर जाता है.