स्केट बोर्डिंग करते वक्त औंधे मुंह गिरा लड़का, मजेदार वीडियो वायरल!
Jul 24, 2022, 14:30 PM IST
अपने दोस्तों के साथ स्केटिंग पार्क में स्टंट कर रहा लड़का रैंप पर से टेक ऑफ करके डेक पर स्लाइड करता हुआ वापस नीचे आ रहा था. इसी दौरान लड़के का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो लड़खड़ाते हुए स्केटबोर्ड से फिसलकर औंधे मुंह गिर जाता है.