Brook में मस्ती कर रहे बच्चे के साथ हुआ हादसा!
Jul 19, 2022, 09:20 AM IST
लड़का अपने दोस्तों की टोली के साथ अपने घर से दूर जंगल के पास एक Brook (पानी का छोटा सा झरना) में मस्ती करने गया था. बारिश की वजह से पूरे इलाके में फिसलन हो रही थी. फिसलन के चलते ही लड़के के सिर पर पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा सीधे लड़के के सिर पर गिर जाता है. चोट खाकर लड़का बेसुध हो जाता है और Brook में गिर जाता है, वहां पर आए सभी लोग इस घटना को देख सिहर उठते हैं.