शख्स के ऊपर दूकान में टूट पड़ी आफत, जानिए क्या है माजरा!
Jul 28, 2022, 20:10 PM IST
एक लड़की किसी कारण वश एक शख्स के साथ यूटिलिटी स्टोर में हाथापाई करने लगती है. मार खाकर पीछे हट रही लड़की को मुसीबत में देख एक दूसरा शख्स दूकान में लड़ाई कर रहे शख्स को पकड़ कर धो देता है. मार खाकर शख्स रोता हुआ दुकान से भागता दिखाई देता है.