सर्दी में ऐसी मस्ती करते वक्त 100 बार जरूर सोचें, नहीं तो होगा ये हाल!
Jul 15, 2022, 12:55 PM IST
सर्दी का मौसम हो, दोस्तों का साथ हो और आसपास बर्फ ही बर्फ हो, जिंदगी में अब भला किसी को और क्या जरूरत हो सकती है. बस इतना ही सोचकर एक लड़का इसके आगे क्या चाहिए ये समझना भूल गया. अपने दोस्तों के साथ बर्फ से ढ़के पहाड़ पर लड़का मस्ती करने निकला था. मगर एक ग्लेशियर फॉल के पास से फिसलते हुए अपने दोस्त के पास जाते वक्त लड़का ठंडे पानी के झरने में गिर जाता है. वहीं दूसरे लोगों की एक और टोली ऊपर से इस सारे नजारे को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लेती है, जिसको बाद में उन्होंने इंटरनेट पर अपलोड कर दिया.