स्टंट करना इस शख्स को पड़ा भारी, हो गया बुरा हाल
Jun 10, 2022, 13:10 PM IST
जिंदगी में हर कोई अक्षय कुमार या ब्रूस ली जैसा हैरतअंगेज कलाबाज नहीं बन सकता! लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोई कोशिश भी नहीं कर सकता. मगर ऐसी चीजें सही जगह और वक्त की मोहताज होती हैं. वायरल वीडियो में स्टंट कर रहा लड़का इन बातों को भूलकर स्टंट करने पीछे बढ़ता है और फ्लिप करके सोफे के बदले अपना सिर जमीन पर भिड़ा बैठता है.